जहानाबाद, मई 20 -- अरवल, निज संवाददाता। जदयू अधिवक्ता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा. आनंद कुमार के द्वारा मंगलवार को अरवल जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के साथ बैठक की गयी। बैठक में राज्य सरकार के द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ नए अधिवक्ता के लिए स्टाइपेंड, मेडिक्लेम जैसे मुद्दे को लागू करने पर विचार विमर्श कर जानकारी दी। साथ ही जिलों में सरकारी अधिवक्ता के नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाने की बात कही और अधिवक्ता प्रकोष्ट के गठन पर भी चर्चा की। मीटिंग की अध्यक्षता अरवल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने की। इस मीटिंग में अधिवक्ता एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र वसु ,अधिवक्ता कमलेश कुमार,अरुण कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे। फोटो- 20 मई अरवल- 13 कैप्शन- अरवल में अधिवक्ताओं के साथ बैठक करते जदयू अधिवक्ता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ...