विकासनगर, अक्टूबर 14 -- ग्राम पंचायत डेरियों की बैठक में विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। बैठक में ग्राम सभा को एक आदर्श ग्राम सभा बनाने का संकल्प लिया गया। मंगलवार को ग्राम पंचायत डेरियों की बैठक हुई। जिसमें ग्रामसभा के विकास पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत डेरियों के प्रधान सुरेन्द्र सिंह चौहान ने की। इस दौरान पंचायती राज विभाग से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनूप सिंह रावत ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भविष्य में इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। बैठक में अन्य विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी यहां पहुंचते तो ग्रामीणों को सभी योजनाओं की जानकारी मिल पाती। इस दौरान ग्राम प्रधान सु...