वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी। चेतगंज स्थित वाणिज्य कर कार्यालय की ओर से बुधवार को व्यापार बंधु की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में होनी थी। लेकिन जब व्यापारी वहां पहुंचे तो बैठक स्थगित कर दी गई। इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि सोमवार को भी बैठक बुलाई गई थी लेकिन उसे स्थगित कर दी गई। बुधवार को भी यही स्थिति रही। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि अधिकारियों की घोर लापरवाही है। डीएम जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी सूचना के बैठक स्थगित करने की यह कोई पहली घटना नहीं है पूर्व में भी व्यापार कार्यालय इस तरह के घटनाओं को कर चुका है महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी ने इसे व्यापारियों का अपमान बताया। मह...