बिहारशरीफ, मई 3 -- बैठक नहीं हुई तो इस्तीफा देंगे चंडी के पंचायत समिति सदस्य 11 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ से की बैठक बुलाने की मांग चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के 11 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ राजदेव कुमार रजक को आवेदन देकर तत्काल बैठक बुलाने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि प्रमुख द्वारा बैठक न बुलाए जाने से योजनाओं का चयन और गांवों का विकास रुक गया है। पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार, गौतम कुमार, मानती देवी, किरण देवी, मनीष कुमार, सोनू कुमार और पिंकी देवी ने कहा कि बैठक न होने से सरकारी योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच रही हैं। समय पर योजनाओं का चयन न होने से गांवों का विकास बाधित है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द बैठक नहीं बुलाई गई तो वे सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। सदस्यों ने इससे पहले उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर योजनाओं में धांधली का आरोप लगाया...