फतेहपुर, मई 21 -- फतेहपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को हाईटेक किए जाने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर ब्रेकर व पार्किंग लाइट लगवाए जाने की योजनाएं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बनती है। लेकिन इनको अमलीजामा पहनाए जाने के लिए योजना धरातल पर उतरती नहीं दिखाई देती। जिससे शहर में जाम के झाम संग आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात को सुद्रढ़ किए जाने के साथ ही आवागमन में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए हर माह आयोजित होने वाली बैठकों में निर्देश दिए जाते है। लेकिन सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए जाने वाले निर्देश हवा हवाई ही साबित होते हैं। लंबे समय से शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर वाहन स्टैंड की कवायद शुरू की गई थी। लेकिन जमीन चिंहित करने तक सीमित इस योजना ने दम तोड़ दी साथ ही अब त...