भभुआ, जुलाई 11 -- बोले बीडीओ, मतदाता पुनरीक्षण कार्य की व्यस्तता से नहीं भेजे नोटिस दुकानदारों पर प्रखंड प्रशासन का करीब दो लाख रुपया बकाया है किराया (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में बैठक करने के 23 दिन बाद भी किराया वसूली के लिए नोटिस नहीं भेजा गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में बनी छह दुकानें पांच दुकानदारों को आवंटित किया गया है, जिनपर छह वर्षों से किराया बकाया है। 17 जून को बीडीओ दृष्टि पाठक ने किराया भुगतान करने को लेकर दुकानदारों के साथ बैठक की थी। नाजिर को निर्देश दिया गया था कि वह दुकानदारों को नोटिस भेजकर जल्द किराया भुगतान कराया जाए। लेकिन, अब तक नोटिस नहीं भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक कमरा की चौड़ाई 10 फुट व चौड़ाई 12 फुट है। प्रखंड प्रशासन द्वारा चार दुकानदारों को एक-एक व एक दुकानदार को दो कमरा आवंटित किया...