नई दिल्ली, मई 15 -- रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति के प्रयासों को एक बार फिर से झटका लगता नजर आ रहा है। तुर्किए में शांति वार्ता का प्रस्ताव देने वाले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इंस्तानबुल जाने से इनकार कर दिया है। क्रेमलिन ने रूसी राष्ट्रपति के तुर्किए न जाने पर मुहर लगाते हुए कहा कि राष्ट्रपति वहां नहीं जा रहे हैं। वहां रूसी दल का नेतृत्व व्लादिमीर मेडिंस्की करेंगे। पुतिन के इस फैसले की वजह से पुतिन और जेलेंस्की के बीच युद्ध के बाद होने वाली पहली मीटिंग को भी धक्का लगा है। इस वार्ता को लेकर चर्चा की जा रही थी कि पुतिन और जेलेंस्की के अलावा इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं लेकिन अब इसकी संभावना को नकार दिया गया है। क्रेमलिन की ओर से मीडिया को संबोधित करते हुए बताया गया कि मेडिंस्की के अलावा इस दल में डिप्टी रक्षा मंत्री अले...