औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- एनडीए गठबंधन की बैठक गुरुवार को औरंगाबाद में कुंडा हाउस में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने की, वहीं संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने किया। लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का एक-एक मत एनडीए गठबंधन के साथ रहेगा। जदयू नेत्री मंजरी सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिता कर औरंगाबाद से भेजेंगे। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेताओं ने कहा कि पार्टी का सभी मत एनडीए गठबंधन के साथ रहेगा। जदयू नेता जिया खान ने कहा कि हमारे मोहल्ले का वोट एनडीए गठबंधन का रहेगा। बैठक में एनडीए नेताओं ने टिकारी में हुई घटना की निंदा की। कहा कि एनडीए ...