लखीसराय, जुलाई 21 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतीक कुमार ने किया। बैठक के दौरान मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई और ऐप के माध्यम से प्राप्त प्रपत्रों की जानकारी दी गई। बीडीओ ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त फॉर्म के साथ 11 निर्धारित पहचान पत्रों में से जरूरत अनुरूप प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। ये दस्तावेज ऑनलाइन फॉर्म के साथ अपलोड किए जाएंगे। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन लोगों के फॉर्म अब तक ब्लू ऐप के माध्यम से संग्रहित नहीं किए जा सके हैं, उनकी श्रेणी निर्धार...