रुद्रपुर, अक्टूबर 16 -- सितारगंज, संवाददाता। किसानों और व्यापारियों के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद कच्चे आढ़तियों ने पीआर-131 धान की खरीद पर सहमति जता दी। बैठक के दौरान किसानों और आढ़तियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। मंडी समिति कार्यालय में एसएमओ विनय चौधरी, मंडी सचिव विनोद चंद्र पलड़िया की मौजूदगी में राइस मिलर्स, कच्चे आढ़ती और किसानों के बीच वार्ता हुई। राइस मिलर्स ने बताया कि पीआर-131 धान से सरकार के मानकों के अनुसार कम चावल निकलता है, जिससे खरीद में दिक्कत आ रही थी। अंततः प्रति कुंतल अतिरिक्त कटौती पर सहमति बनने के बाद कच्चे आढ़तियों ने खरीद शुरू कर दी। बैठक के दौरान किसानों और आढ़तियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। किसानों ने अधिकारियों से मांग की कि धान खरीद पूरी तरह शासन की नियमावली के अनुसार हो। सहमति बनने के बाद मंडी में पहुंचे...