औरंगाबाद, मई 11 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर में रविवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रवि पांडेय ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित विप्र-अभिनंदन समारोह में हुए आय-व्यय का पारदर्शी ब्यौरा प्रस्तुत करना था। आयोजन समिति की ओर से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। चर्चा के दौरान पंडित संतोष उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता में समाज के हर वर्ग का सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक पर्व था बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी बना। वित्तीय विवरण प्रस्तुत किए जाने के उपरांत संगठन के पूर्व अधिकारी एवं समाज के मजबूत स्तंभ रहे दिवंगत किशोरी मोहन मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किय...