कौशाम्बी, मई 6 -- मंगलवार को डीएम जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान बीडीओ नेवादा संजय गुप्ता अचानक बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही अफरातफरी मच गई। इलाज के लिए उन्हें फौरन पीएचसी मंझनपुर ले जाया गया। हालांकि कुछ देर बाद उनकी हालत में सुधार होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। कलक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में मंगलवार को डीएम जिला स्वच्छता समिति, जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बीडीओ नेवादा संजय कुमार गुप्ता बेहोश हो गए। बीडीओ के बेहोश होते ही अफसरों में खलबली गच गई। डीएम ने फौरन पीएचसी मंझनपुर भेजवाया। इलाज के कुछ देर बाद उनकी हालत में सुधार हुआ तो अफसरों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि उमस अधिक होने के कारण बीडीओ बेहोश हो गए थे। हालत ठीक होने पर वह ब्लॉक के लिए रवाना ह...