पाकुड़, जून 29 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में खेल गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना तथा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराना है। उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी खेल संघों के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए परिचय प्राप्त किया एवं संबंधित खेल संघों से उनके क्रियाकलाप के बारे में जानकारी लिया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेलों के समग्र विकास हेतु सभी संघों का सहयोग आवश्यक है। उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को प्रत्येक प्रखंडों में विभिन्न खेलों के डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी खेल संघों को निर्देश दिया गया कि वे अपना मान्यता संबंधी कागजात एवं...