मेरठ, अगस्त 7 -- मंगलपांडेनगर स्थित राज्य कर भवन में प्रस्तावित बैठक की जगह को लेकर अफसरों और मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.) के पदाधिकारियों के बीच तकरार हो गई। अधिवक्ता बैठक बार रूम में और अफसर अपने कक्ष में करना चाहते थे। बुधवार को अधिवक्ताओं ने अपनी बैठक बार रूम में की और उनकी बुलाई बैठक में अफसरों के नहीं आने पर आक्रोश जताया और इस मामले को लेकर कमिश्नर, डीएम से मिलकर ज्ञापन देने और मुख्यमंत्री-प्रमुख सचिव से मिलने लखनऊ जाने का निर्णय लिया। राज्य कर विभाग मंगलपांडेनगर में बुधवार को मेरठ टैक्स बार एसोसिशन (रजि.) की आम सभा का बार रूम में आयोजन हुआ। इसमें गत आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि की गई। बैठक में अध्यक्ष मनोज जैन और महामंत्री मनीष सक्सेना ने कहा कि उन्होंने पांच जुलाई को बैठक बुलाई थी और इसमें राज्यकर विभाग के अफसरों को आमंत्रित कि...