चाईबासा, जुलाई 21 -- गुवा। सोमवार को गुवासाई स्थित आदिवासी क्लब में आदिवासी हो समाज ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता गुवासाई गांव के दिउरी सुशील पूर्ति ने की। बैठक में आगामी 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान दिउरी सुशील पूर्ति ने बताया कि 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर नूईया और ठाकुरा,गुवासाई गांव व गुवा के आसपास क्षेत्र हो आदिवासी समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। साथ ही 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर विशाल जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही कहा गया कि आदिवासी समाज के लोग अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर जुलूस के दौरान अपने पारंपरिक हथियारों से लैस रहेंगे। यह जुलूस गुवासाई से निकलकर ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते जनरल ऑफिस समीप भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर...