पाकुड़, अगस्त 12 -- पाकुड़िया। झामुमो प्रखंड कार्यालय मे मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर चर्चा की। चर्चा के उपरांत झामुमो प्रखंड कार्यालय में झंड़ोत्तोलन सुबह 08:15 बजे करने का निर्णय लिया गया। उपस्थित‎ सभी कार्यकर्ता‎ओं से कहा कि ससमय पार्टी‎ कार्यालय पहुंचकर स्वतंत्रता‎ दिवस समारोह कार्यक्रम‎ को सफल बनाने का कार्य‎ झामुमो के कार्यकर्ता‎ करेगें। मोतीलाल हांसदा ने कहा झंडोतोलन विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के हांथो होगा। जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे ने उपस्थित कार्यकर्त्ताओं से कहा कि स्वतंत्रता दिवस बहुत ही गौरव का दिन है ये हमारे देश का सबसे बड़ा उत्सव भी है। इस दिन हमारे देश को आजादी मिला था। मौके पर प्रखंड सचिव मईनुद्दीन अंसारी, महेंद्र टुडू, छोटू भगत, म...