गौरीगंज, जून 16 -- अमेठी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय देवीपाटन में हुई। जिसमें नगर पंचायत द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोष प्रकट किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि नगर पंचायत अमेठी द्वारा मकान दर्ज करने के नाम पर एक प्रतिशत की अवैध वसूली की जाती थी। जिसे समाप्त किया गया। व्यापारियों ने कहा कि 15 दिन पूर्व नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना के की। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने बनी नालियों की पटिया तोड़ दी गईं। जिन्हें बदला नहीं गया है। इससे नालियां खुली पड़ी हैं। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा जो नई नालियां बनाई गई हैं, वे सड़क से ऊंची हैं। जिससे वर्षा के समय जल निकासी बाधित हो रही है। कई स्थानों पर बारिश का पानी व्यापारिक प...