जहानाबाद, जुलाई 20 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। रविवार को जहानाबाद के एक निजी मैरिज हॉल मे बुद्धिजीवी मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आए जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता बुद्धिजीवी मंच के संजय राय ने की। इस कार्यक्रम में वर्तमान में हो रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण इलाके से आए लोगों ने अपने - अपने गांव क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर आरोप लगाते हुए कहा कि सात साल से काबिज विधायक जी को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। गहन पुनरीक्षण के नाम पर मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश हो रही है परंतु इसकी सूध विधायक नहीं ले रहे हैं। विकास की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जहानाबाद में चंद लोगों का हीं विकास हो रहा हैं। आम जनता कार्यालय का चक्कर लगा रहे ह...