प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- कुंडा, संवाददाता। बाघराय इलाके के बिहार बाजार के हिन्दू नगर में स्थित भगवान शिव के पौराणिक मंदिर बिहारेश्वरनाथ धाम नागपंचमी के दूसरे दिन भगवान शिव का जलाभिषेक होता है। इस बार 30 जुलाई को बिहारेश्वर नाथ धाम पर जलाभिषेक की तैयारियां चल रही हैं। उसी को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में प्रशासनिक बैठक कमेटी के साथ हुई। सीओ सदर करिश्मा गुप्ता और एसओ श्रवण कुमार की अगुवाई में भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाली कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बिहारेश्वरनाथ धाम पर जलाभिषेक के आयोजक, कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी सुझाव रखे। उन्होंने कांवर यात्रा प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरुप आपसी भाईचारे के साथ शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने का भरोसा दिया। सीओ ने अफसरों को जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए। एस...