कौशाम्बी, अगस्त 1 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में मासिक बैठक की। अध्यक्षता संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू प्रजापति ने किया। इसके बाद मांगों का ज्ञापन एडीओ पंचायत जितेंद्र शुक्ल को सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की। एडीओ पंचायत को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि कायमपुर गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग में कीचड़ होने के कारण ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। मांग किया कि अधूरे मार्ग निर्माण को जल्द पूरा कराया जाए। यह भी मांग किया कि अवाना आलमपुर मार्ग में बबूल के पेड़ छा गए हैं जिन्हें तत्काल हटवाया जाए। मांग किया कि ग्रामसभाओं में बनाई गई आवास की सूची संगठन को उपलब्ध कराई जाए। आवारा पशुओं को पकड़वाकर नजदीकी गोशाला भेजवाया जाए। कायमपुर गांव में जलजीवन म...