पाकुड़, जून 15 -- उपायुक्त मनीष कुमार ने बैठक में बताया कि प्रत्येक माह 28 तारीख को अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश कराया जाता है। 24 तारीख को सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। सखी दिवस का आयोजन 10 तारीख को किया जाता है। साथ ही 8 तारीख को मजदूरी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 23 जून को रक्तदान दिवस मनाया जाएगा। 25 को पीएम जनमन योजना का गृह प्रवेश किया जाएगा। साथ ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जिले में मनाया जाएगा। योग दिवस के दिन सभी जगह से योग करते हुए फोटो ग्रुप में आना चाहिए। 20 तारीख को जिला के सभी विद्यालय में तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार तिथि भोज का नोडल जेएसएलपीएस रहेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि 16 जून से पूरे जिले में डोर टू डोर अभियान चलाकर एक्टिव केस सर्च अभियान चल...