महाराजगंज, जून 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया प्रांगण में श्रावण मास को लेकर निचलौल एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इटहिया धाम मंदिर में आगमी 10 जुलाई से श्रावण मास मेले की शुरुआत है, जिसमें दूर दराज से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के रहने व विश्राम की समुचित व्यवस्था, मंदिर की सफाई पेयजल सहित अन्य सभी जरूरत के इंतजाम की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर के पुजारी ध्यान चंद गिरी व हल्का लेखपाल अजय कसौधन से मंदिर दर्शन के विषय में चर्च...