चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- मनोहरपुर।भारत आदिवासी पार्टी के सदस्यो व सारंडा के संयुक्त ग्राम सभा सदस्यों के साथ वर्षों से दिकूपोंगा और उसरूईया के बीच आपूर्ण पूल निर्माण के संबंध में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने कहा कि प्रखण्ड-मनोहरपुर, पंचायत-दीधा, राजस्व ग्राम दिकूपोंगा और उसरूईया के बीच वित्तीय वर्ष 2022-2023 में सरण्डा का लाइफलाइन कहलाने वाला पूल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग(ग्रामीण कार्य मामले) कार्य प्रमण्डल चक्रधरपुर द्वारा आरंभ किया गया था। जो की निर्माण कार्य शुरु होने के कुछ महीने बाद ही पूर्ण किये बिना बंद हो गया।पूल का निर्माण संवेदक की मनमानी रवैया और संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण विगत एक साल से बंद है। इस पूल निर्माण में प्राक्कलन की भी अनदेखी की गई है। निर्माण कार...