खगडि़या, जून 21 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में शुक्रवार को एक प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। मौक़े पर नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संबंधित विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ आकांक्षी प्रखंड के सभी सूचकांक पर विस्तार से चर्चा की गई। विभाग के पदाधिकारी के साथ सूचकांक को कैसे सुधरा जाय और क्या-क्या गतिविधि करना है इन सब पर चर्चा की गई। आकांक्षी प्रखंड अभियान को सफल बनने के लिए स्पेशल जागरूकता कैंप आयोजन करके लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा बताया कि नीति आयोग के अकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, स्वच्छता, और जीविका ,पीएचईडी, पशुपालन विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार पर चर्चा की ग...