दुमका, जून 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। भव्य रूप से इस्कॉन रथयात्रा निकाले जाने को लेकर सोमवार को एक विशेष बैठक स्वामी सत्यवाक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह रथयात्रा 27 जून को दोपहर 12 बजे राधा माधव मंदिर गिलनपाड़ा से प्रारंभ होकर मौसीबाड़ी गुंडिचा (डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मारक स्थल, पोखराचौक) तक पहुंचेगी। जहां रथ 7 दिनों तक विश्राम करेगा। 28 जून से 4 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 4:30 बजे मंगला आरती से कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ होगी। जिसमें राजभेष दर्शन, श्रीमद्भागवतम कक्षा, मध्यान आरती, गीता प्रवचन, संध्या आरती और मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। विशेष रूप से गीता श्लोक पाठ, नृत्य और नाटक भक्तों को आत्मिक आनंद से भर देंगे। कार्यक्रम हेतु विशाल वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था की गई है। जिसमें भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम के भव्य ...