बुलंदशहर, सितम्बर 4 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि अवस्थापना विकास निधि (02 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क) के तहत नगर पालिकाओं द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों एवं क्रय की जाने वाले अनुरक्षण सामग्री से सम्बन्धित प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में ईओ नगर पालिका बुलंदशहर, अनूपशहर, स्याना, शिकारपुर एवं नगर पंचायत औरंगाबाद, पहासू के विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा ई-नगर सेवा पोर्टल पर संचालित सिटीजन सेन्ट्रिक सर्विस के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि सम्पत्ति कर जमा (गृहकर जलकर), सम्पत्ति नामान्तरण, ट्रैड लाईसेंस, वाटर / सीवरेज कनेक्शन, विज्ञापन, फूड अनापत्ति प्रमाण-पत्र, पेयजल पाईप लाईन अनुपलब्धता अनापत्ति प्रमाण-पत्र, फायर हाईडेन्ट, जनशिकायत, सम्प...