लखनऊ, मई 21 -- नाबार्ड उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (आरएमएसएमई) पहल पर आयोजित बैठक में एमएसएमई क्षे के विकास और संभावनाओं पर चर्चा हुई। आरएमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने की रणनीतियों पर विचार विमर्श के उद्देश्य से हुई बैठक यूपी के सभी जिला विकास प्रबंधकों (नाबार्ड के जिला स्तरीय अधिकारी) ने हिस्सा लिया। एमएसएमई के सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने नाबार्ड, राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों और अन्य हितधारकों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने भौगोलिक संकेतक (जीआई) उत्पादों के बढ़ावा और उनके माध्यम से ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने पर अपने विचार दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...