रुडकी, सितम्बर 24 -- खानपुर विकासखंड कार्यालय में बीडीसी की बैठक में बुधवार को बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने गंगा, सोलानी नदी के पानी से हुई तबाही और मुआवजा मिलने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। साथ ही देहात में पेयजल समस्या को लेकर भी चर्चा की गई। सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया। खानपुर में बुधवार दोपहर सीडीओ आकांक्षा की मौजूदगी में बीडीसी की बैठक शुरू हुई। सदस्यों ने कहा कि किसानों, मजदूरों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचे हुए हैं। मगर अभी तक किसी को मुआवजा नहीं मिल पाया है। आरोप लगाया कि शासन प्रशासन मुआवजा देने में बहुत देरी लगा रहा है। सीडीओ कोंडे ने बताया कि सभी चारों तहसील में आपदा से हुए नुकसान का सर्वे कराया गया है। कोई भूल ना हो, इसके लिए सर्वे का पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद सभी प्रभावि...