सहारनपुर, नवम्बर 29 -- शनिवार को लिंक रोड स्थित पूर्व सांसद के कैम्प कार्यालय पर तबलीगी जमात के जिम्मेदारों एवं अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। सीओ एलआईयू संजय कुमार ने जिले में शांति बनाए रखने, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर नियंत्रण और अफवाहों के प्रसार को रोकने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने कहा कि जिले में भाईचारा और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और अफवाहों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद मज़ाहिरी ने तबलीगी जमात के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को बुराई से दूर कर अच्छाई की ओर ले जाना है। सीओ एलआईयू संजय कुमार ने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने पर प्रशासन को तुरंत सूचित किया जाए। तबलीगी जमात के जिम्मेदारों ने प्रशासन को पूरी तर...