सासाराम, सितम्बर 16 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडाल व दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में मंगलवार को थाना परिसर में शांति समीति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने किया। जहां बीडीओ अशोक कुमार व सीओ सिन्हा अभय कुमार उपस्थित रहे। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य के साथ बैठक मे असमाजिक तत्वों को चिह्नित करने का आह्वान किया गया। शराब सेवन व बेचने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही गई। मूर्ति स्थापित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। प्रशासनिक आदेश का पालन नहीं करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। मौके पर कई पूजा कमेटी के सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...