सासाराम, फरवरी 24 -- चेनारी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक सोमवार को गहमागहमी के बीच हुई। बैठक में पंचायत के मुखिया और बीडीसी का अलग-अलग रुख देखने को मिला। बैठक में 15वीं व षष्टम योजना के लाखों रुपए की योजना परित हुई। विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के योजना सड़क, नाली, गली, पीसीसी रोड, चबूतरा, आंगनवाड़ी, जर्जर भवन की मरमति, श्मशान घाट, अस्मशान घाट की मरमति आदि योजना पारित हुआ। बताया जाता है कि बैठक के शुरू होते ही देवडीही पंचायत के मुखिया अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि मनरेगा विभाग में बिना एनओसी के पंचायत समिति के लाखों रुपया की योजना खोला जा रहा है। जबकि पंचायत स्तर से योजना नहीं कराई जा रही है। कार्यक्रम पदाधिकारी और कुछ कर्मी मिलकर पंचायत में अवैध रूप से योजना चला रहे हैं। पेव...