सासाराम, सितम्बर 6 -- सासाराम। एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक शनिवार को श्रीशंकर इंटर स्तरीय विद्यालय तकिया में हुई। जिसमें जिले की निजी विद्यालयों के संचालक, प्रबंधक व विद्यालय के प्रधान उपस्थित रहे। संभाग प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जिले की सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों को वृक्षारोपण करना है। बताया कि सभी विद्यालयों को 70 पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य को पूरा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। ऐसे में जिले की 402 निजी विद्यालयों को भी लक्ष्य दिया गया है। निजी विद्यालयों में पौधारोपण के साथ पोर्टल पर नोटिफिकेशन अपलोड करने की रफ्तार काफी धीमी है। जिसे लेकर बैठक आयोजित की गई है। बताया कि बैठक में लगभग 100 निजी विद्यालयों के संचालक, प्रबंधक व प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।...