जामताड़ा, मई 24 -- बैठक:चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने की अपील -पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने की अपील। नाला, प्रतिनिधि। नाला थाना परिसर में शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सदस्यों को अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने की अपील की गई। ताकि आपराधिक घटनाओं से बचा जा सके। इसके अलावा दुकान अथवा प्रतिष्ठानों के आसपास संदिग्ध लोग अथवा गतिविधि की सूचना फौरन पुलिस को देने का निर्देश दिया गया। पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार एवं थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार सुरक्षा संबंधी असुविधा के लिए पुलि...