मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सहरसा लोकमान्य तिलक 11016 अमृत भारत एक्सप्रेस का रविवार को गोरौल-भगवानपुर के बीच इंजन फेल हो गया। इंजन के मोटर को चलाने वाली बैट्री डिस्चार्ज हो गयी थी। इससे सुबह करीब 9:12 बजे के करीब रास्ते में ही चलते-चलते रुक गयी। लोको पायलट ने कड़ी मशक्कत से इंजन में आयी तकनीकि खराब को तत्काल दुरुस्त कर ट्रेन को सुबह 10.12 बजे भगवानपुर स्टेशन के लूप लाइन पर लाया। उसके बाद गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी। इसकी सूचना पर कैरेज विभाग से इंजीनियर भगवानपुर स्टेशन पर पहुंचे। यहां करीब सवा दो घंटे की मेहनत के बाद इंजन को दुरुस्त किया गया। फिर हाजीपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई। हाजीपुर में भी इसे करीब 32 मिनट रोककर फिर से इंजन की जांच की गयी। दोपहर 1:24 बजे आगे के लिए खुली। बताया गया कि इंजन को ओएचई से बिजली मिल रही थी। ल...