रांची, सितम्बर 29 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। तुपुदाना ओपी की पुलिस ने बैट्री चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अजीत तिर्की है और वह हुलहुंडू का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की दो बैट्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी बैट्री बेचने के लिए रविवार को तुपुदाना स्थित एक होटल में पहुंचा था। होटल संचालक की सूचना पर तुपुदाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसके पास से बैट्री बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चार दिन पहले एक बैट्री रिंग रोड में खड़े हाइवा से चोरी की थी। वहीं, दूसरी बैट्री दस दिन पहले एक टेंपो से चुराई था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...