औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- देव थाना पुलिस ने बैट्री चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चतुर बिगहा गांव के सुजीत कुमार, रंधीर कुमार और अनिल कुमार, शाहपुर अखाड़ा के श्रवण कुमार तथा पचरुखिया गांव के गुड्डू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि उनके पास से चोरी की चार बैट्रियां बरामद हुई हैं। बदमाश इन बैट्रियों को बेचने की तैयारी में थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ के अनुसार गिरोह क्षेत्र में बैट्री चोरी की कई घटनाओं में सक्रिय था और इनके खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...