रांची, अप्रैल 9 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में लगे बीएसएनएल के टावर से बैट्री चुराकर भाग रहे चोरों के तीन वाहनों को मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जानकारी के अनुसार चोर एक पिकअप (जेएच 01ईएक्स 3416) और दो बाइक से चोरी करने आए थे। चोरों ने टावर से चार बैट्री चोरी कर पिकअप में लोडकर भाग रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों को भनक लग गई और ग्रामीण गोलबंद होकर चोरों के वाहनों खदेड़ने लगे। इस दौरान चोर अपने तीनों वाहनों को छोड़कर भाग गए। इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन से चारों बैट्री उतारकर तीनों वाहनों में आग लगा दी। कोट बैट्री चोरी मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा। घटना को लेकर जांच जारी है। इस मामले में शामिल सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। - विनीत कुमार, थाना...