सहरसा, जुलाई 26 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संबल योजना के अंतर्गत बैट्री चालित तिपहिया वाहनों ट्राइसाइकिल के वितरण हेतु स्क्रीनिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल आठ योग्य आवेदनो को स्वीकृति प्रदान की गई। यह योजना समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के अंतर्गत चलाई जा रही संबल योजना का हिस्सा है। इस योजना के तहत उन चलंत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्रदान की जाती है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं, अथवा स्वयं का रोजगार कर रहे हैं और उनका संस्थान या कार्यस्थल उनके निवास से कम से कम तीन किलोमीटर की दूरी पर है। इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांग...