हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर, । नि.सं. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला स्क्रीनिंग समिति द्वारा कुल 376 दिव्यागजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल हेतु चयनित एवं स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 से अभी तक कुल 868 दिव्यांगजनों को जिला स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से कुल 700 दिव्यांगजनों को बैट्रीचालित ट्राई साइकिल प्रदान की जा चुकी है। यह जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक साक्षी ने दी है। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित अंतरजातीय विवाह योजना अंतर्गत कुल 10 लाभुकों को जिला पदाधिकारी द्वारा इस योजना अंतर्गत सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस योजना के तहत अब तक कुल 101 लाभुकों को सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुक...