नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- सलमान खान के 60 वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर शेयर किया गया था। इस टीजर में एक्टर को एक आर्मी ऑफिस के किरदार में देखा गया, बैकग्राउंड में जबरदस्त देशभक्ति म्यूजिक के साथ दमदार डायलॉग था। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया था। 250 से 300 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म में तीन बड़े एक्टर्स हैं जिनकी फीस के बारे में जानकारी सामने आई है।सलमान की फीस से लगेगा झटका एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि सलमान खान जो अपनी हर फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ तक की फीस लेते हैं। उन्होंने बैटल ऑफ गलवान के लिए 110 करोड़ रुपए लिए हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस फिल्म के लिए सलमान ने अपने आपको पूरा बदल लिया। कई महीनों की ट्रेनिंग और वर्कआउट के बाद ही उन्होंने शूटिंग शुरू की थी ज...