नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- जापान के बाजार के लिए यामाहा ने इलेक्ट्रिक जोग E इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। यह कड़े एमिशन नियमों के कारण ICE-पावर्ड जोग स्कूटर के बंद होने के बाद आया है। शुरुआती दौर में यामाहा जोग E इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ टोक्यो और ओसाका इलाकों में मिलेगा। यामाहा जोग E इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर होंडा मोबाइल पावर पैक ई से मिलेगा। यह एक स्वैपेबल बैटरी यूनिट है, जिसे आम स्पेसिफिकेशंस के साथ बनाया गया है। यह होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी के बीच एक आम बैटरी पैक प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के एग्रीमेंट के मुताबिक है। ऑपरेशनल चीजों को आसान बनाने के लिए, बैटरी स्वैपिंग सर्विस Gachaco नाम की एक अलग कंपनी देगी। इसका मतलब है कि यामाहा सिर्फ जोग E इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचेगी। बैटरी स्वैपिंग सर्विस के लिए कस्टमर्स को Gachaco के साथ एक अलग क...