फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 2 -- कायमगंज । नगर के मोहल्ला नुन्हाई में स्थित एक खिलौने की दुकान में बैटरी फटने से आग लग गई। शटर से निकलते धुंए को देखकर आसपास के लोगों ने दुकान का शटर खोलकर आग पर काबू पाया। आग में हजारों रुपए के खिलौने व सामान जल कर राख हो गया। सीमावर्ती जनपद एटा के अलीगंज निवासी जीशान की नुन्हाई मोहल्ले में खिलौनों की दुकान स्थित है। मंगलवार सुबह लगभग 7:30 बजे शटर से धुआं निकलता देख आसपास के मोहल्ले वालों ने पास में ही रह गई जीशान की बुआ पूर्व सभासद मुन्नी बेगम को जानकारी दी। दुकान की चाबी मुन्नी बेगम के पास ही रखकर जीशान रोज घर चला जाता है। चाबी लेकर मोहल्ले के मुन्ना ने दुकान का शटर उठाया तो अंदर धुआं भरा हुआ था। आसपास के मोहल्ले वालों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया और जले हुए सामान को दुकान से निकाल कर बाहर किया। दुकान में ...