विकासनगर, मार्च 6 -- विकासनगर में दुकान से बैटरी चोरी करते हुए दुकानदार ने एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी की पिटाई कर उसे बाजार चौकी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राहुल पुत्र नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे मंडी चौक स्थित उनकी दुकान न्यू एरा सर्विस के गोदाम में एक युवक बैटरी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। वह दो बैटरी चोरी कर रहा था। जिनकी कीमत लगभग तीस हजार रुपये है। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान मुस्ताक पुत्र हनीफ निवासी जाटोवाला माजरी सहसपुर विकासनगर के रूप में हुई। चौकी बाजार इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...