हाथरस, जुलाई 7 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव चितरपुर में रविवार की सुबह बैटरी चार्ज करते समय बिजली के करंट की चपेट में आकर ई रिक्शा चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना को लेकर परिवार में हाहाकार मच गया। वही बरसात को लेकर करंट की चपेट मे आने की घटनाएं ज्यादा हो रही है। वहीं शनिवार को कूलर में करंट आने से रेलवे कॉलोनी निवासी 4 वर्षीय बालक की मौत हो गयी थी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव चितरपुर में सुबह 9 बजे के लगभग ई-रिक्शा चालक दिनेश कुमार पुत्र मलखान सिंह 24 वर्ष बिजली से ई रिक्शा की बैटरी को चार्ज कर रहा था। इस दौरान बैटरी के तारों में करंट आ गया। और उसकी चपेट में आकर ई रिक्शा चालक की चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी पर लेकर। आए यहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषि...