नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ओला इलेक्ट्रिक को भले ही भारतीय बाजार में इन दिनों स्ट्रगल करने पड़ रहा हो, लेकिन वो बाजार का पुराना और पॉपुलर प्लेयर है। मार्केट में बढ़ते कॉम्पटीशन के साथ बजाज और टीवीएस के बेहतर प्रदर्शन ने ओला को पीछे धकेल दिया है। हालांकि, कंपनी लगातर अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए नई-नई स्कीम के साथ काफी कम कीमत में टू-व्हीलर बेचती रहती है। अब कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए 5 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी का ऑफर लाई है। वैसे, ये ऑफर काफी लंबे समय से चल रहा है। अभी तक कंपनी ने इसे खत्म नहीं किया है, जिसके चलते उसकी मॉडल पर बैटरी की वारंटी पूरे 8 साल की हो जाती है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों की बात करें तो S1 X प्लस थर्ड जेन की एक्स-शोरूम कीमत 119,999 रुपए, S1 प्रो थर्ड जेन की एक्स-शोरूम कीमत 124,999 रुपए और S...