हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। कुली यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार झा से मुलाकात कर स्टेशन प्लेटफॉर्म पर संचालित बैट्री कार का नियमानुसार संचालन करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर यूनियन के सदस्यों ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वहीं कुलियों ने एस.एस को अवगत कराया कि बैटरी कार की वजह से उन पर रोजी रोटी का संकट बन गया है। यूनियन के अध्यक्ष किशन सिंह ने बताया कि यूनियन के सदस्यों ने एस.एस को ज्ञापन सौंपा है। बताया कि अपने बच्चों की फीस देना मुश्किल हो गया। बैट्री कार का नियमानुसार संचालन नहीं होने से आजीविका प्रभावित हो गई है। परिवार के भरण पोषण में दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...