हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चोरी के बैटरी, इनवर्टर, खाली सूटकेस, सोने का अंगूठी एवं नगद 57,200 रुपया बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों चोर स्थानीय थाना क्षेत्र के रामभद्र गांव निवासी गगन पासवान के पुत्र शशिनाथ सुमन, शत्रुघ्न महतो के पुत्र रामजी कुमार एवं कैलाश महतो के पुत्र विनोद महतो बताया गया है। यह जानकारी हाजीपुर सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने नगर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि बीते 27 एवं 28 अक्टूबर को रामभद्र निवासी सुबोध राय महापर्व छठ के अवसर पर अपने पैतृक घर गए हुए थे। जब वह घर से लौटे तो देखा कि घर का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा बैटरी, इन्वर्टर, सोने का अंगूठी, ...