बदायूं, सितम्बर 17 -- दातागंज। कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को चोरी किए गए बैटरा सहित गिरफ्तार कर किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान और औजार भी बरामद किए गए। दातागंज पुलिस बताया कि गंगा एक्सप्रेस हाईवे ब्रह्मदेव मंदिर, ग्राम पापड़ के पीछे दबिश दी। यहां से गांव गढ़ा के रहने वाले तीन अभियुक्त श्रीकृष्ण पुत्र रामवीर, रमनपाल पुत्र दयाराम और मुनीश पुत्र जगराम को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास तलाशी के दौरान चोरी किए गए बैटरा और चोरी के औजार बरामद किए। पुलिस ने बताया कि तीनों चोरों पर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...