नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- राजधानी दिल्ली में आगामी 18 अक्टूबर को 'सनातनी क्रिकेट लीग' (Sanatani Cricket League) का आयोजन होने जा रहा है। देश के चार जाने-माने धर्माचार्यों की टीमें इस क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगी। इनके कप्तानों के नाम तो तय हो गए हैं, लेकिन अभी खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं। मैच का आयोजन नई दिल्ली के पहाड़गंज स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में होगा। सनातन न्यास फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित होने वाली इस लीग का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए धन जुटाना है। इस राशि का उपयोग हाल ही में आई आपदाओं में अपना सब कुछ खो चुके परिवारों को राशन, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, बिस्तर और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने में किया जाएगा। यह भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री लगाएंगे चौके-छक्के, ...