प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- जनवरी के तीसरे सप्ताह से बैंक कर्मचारियों की प्रत्येक सप्ताह पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर मंगलवार को बैंक कर्मचारी एकजुट हुए। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल के क्रम में एसबीआई प्रयागराज अंचल की सभी शाखाओं में पांच दिनों की बैंकिंग मांग का बैज लगाकर कार्य किया गया। इस मौके पर एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन प्रयागराज अंचल के उपमहामंत्री मणींद्र कुमार शुक्ल, विवेक महेंद्र, हितेश कुमार, एसपी गर्ग, अजीम मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...